डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा का ड्राइवर 11 महीने से लापता , पिता ने विधायक पर लगाया आरोप

News Bureau
2 Min Read

डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा का ड्राइवर 11 महीने से लापता , पिता ने विधायक पर लगाया आरोप

राजस्थान के नागौर के डेगाना से कांग्रेस विधायक विजयपाल मिर्धा की गाड़ी का ड्राइवर पिछले 11 महीनों से लापता है , विजयपाल मिर्धा के ड्राइवर ताराचंद पिछले साल 10 मई को मिर्धा के परिवार को दिल्ली छोड़ने गया था एवं इसके बाद वापस नहीं लौटा।

ताराचंद की बेटा देवाराम का कहना है कि विधायक एवं उसकी पत्नी को सब पता है मगर सच नहीं बता रहे हैं, एमएलए साहब उनका स्टाफ पहले दिन से ही गुमराह कर रहा है।

कभी कहते हैं दिल्ली ट्रेन से गया कभी बताते हैं कार से गया , वहीं विधायक मिर्धा ने बताया कि 14 मई को रेलवे स्टेशन की कैमरे में दिखा जबकि उनके रसोईए ओम ने नागौर के अलग-अलग जगहों पर लोकेशन बताइए

लापता ताराचंद के पिता देवा राम ने कहा कि उसने पुलिस से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगा दी है,  लेकिन उन्हें केवल मदद का आश्वासन मिला एवं वही ताराचंद के लापता होने के के बाद मुख्यमंत्री से गुहार लगाने के बाद विधायक नाराज हैं एवं विधायक ने ताराचंद के पिता देवाराम को कहा कि अब मुख्यमंत्री ही ताराचंद को ढूंढ लेंगे , मेरे पास मत आना ‌‌‌‌‌।

यह भी पढ़ें चोरी करने वालों को क्या सजा मिलती हैं? , चोरी करने वालों पर कौनसी धारा लगती हैं?

वही विधायक विजयपाल मिर्धा ने कहा कि ताराचंद दिल्ली गया था एवं लौटते समय कहीं पर लापता हो गया है तो इसमें मेरी क्या जिम्मेदारी है? , बच्चा तो है नहीं जो कोई बैठा लेगा और पता नहीं लगेगा ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *