राजस्थान में फिर से सक्रिय होगा मानसून :इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने की आशंका जताई है एवं मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी , फिलहाल राजस्थान के दक्षिणी पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय हैं।
राजस्थान में 17 जुलाई से नया वेदर सिस्टम बनने वाला है एवं मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी पूरे राजस्थान में मानसून की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें आरएलपी के हनुमान बेनीवाल का 18 जुलाई को टोंक में बजरी माफिया के खिलाफ प्रदर्शन
झुंझुनू, सीकर, जयपुर व डूंगरपुर के आसपास बारिश की संभावना कम है एवं झालावाड़ व बारां में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।