मुलायम सिंह यादव का आज होगा सैफई में अंतिम संस्कार

News Bureau
3 Min Read

मुलायम सिंह यादव का आज होगा सैफई में अंतिम संस्कार

समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं देश के पूर्व रक्षा मंत्री , उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव का गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में 10 अक्टूबर की सुबह करीब 8:00 बजे निधन हो गया था , मुलायम सिंह यादव पिछले 2 सालों से करीब बीमारी चल रहे थे , एवं ज्यादा समस्या होने पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जाता था ।

मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए शोक व्यक्त किया एवं मुलायम सिंह के साथ अपनी पुरानी तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया।

गृह मंत्री अमित शाह ने कल मुलायम सिंह के परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया , इसके अलावा देशभर के नेता मुलायम सिंह के अंतिम दर्शन हेतु, एवं संवेदना व्यक्त करने हेतु पहुंचे थे।

जानकारी मिल रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी , लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं कई केंद्रीय एवं राज्यमंत्री भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

मंगलवार को सुबह 10:00 बजे उनका पार्थिव शरीर सैफई मेला ग्राउंड के पांडाल में रखा जाएगा , यहां पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व अन्य लोग बड़ी संख्या जुट रहे हैं , मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे उन्हें मुखाग्नि दी जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही है हालांकि अभी तक अधिकृत रूप से सूचना जारी नहीं की गई है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी भी मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। इसके अलावा बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज दोपहर को सैफई पहुंचेंगे।

मुलायम सिंह के निधन पर यूपी सरकार ने 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया हैं ।

यह भी पढ़ें मुलायम सिंह यादव का निधन: जानिए मुलायम सिंह यादव के जीवन का सफर

सेना के जवानों का शव ससम्मान पहुंचे घर – मुलायम सिंह

मुलायम सिंह के रक्षा मंत्री बनने से पहले जब भी भारतीय सेना में कोई जवान शहीद होता तो उसका अंतिम संस्कार सेना के जवान वहीं पर करते थे एवं जवान की टोपी को सेना के जवान के घर भेज दिया जाता था , मुलायम सिंह के रक्षा मंत्री बनने के बाद मुलायम सिंह ने इस नियम में बदलाव करके सेना के जवान के शहीद होने पर सम्मान जवान का शव उनके परिजनों तक पहुंचाने का नियम बनाया।

Share This Article