राजस्थान में फिर शुरू होगी बारिश, इन जिलों में मानसून एक्टिव
राजस्थान में 17 सितंबर से मानसून फिर एक्टिव हो रहा हैं, जयपुर, कोटा एवं भरतपुर संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि यह इस सीजन की आखिरी बारिश हो सकती हैं, राजस्थान में अब तक 61% ज्यादा बारिश हो चुकी है।
राजस्थान में 1 जून से 15 सितंबर तक औसत 416 एमएम बारिश होती है लेकिन इस बार 668.5 एमएम बारिश हो चुकी है।
रविवार को राजस्थान में मौसम साफ रहा राजस्थान के सभी जिलों में धूप निकली, आज सोमवार को किसी भी जिले में बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है और मंगलवार से राजस्थान में बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।
17 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा, अलवर, भरतपुर व बारां में बारिश की संभावना जताई गई है।
18 सितंबर को धौलपुर, भीलवाड़ा, अलवर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़ एवं सवाई माधोपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।