दिल्ली को मिलेगा आज नया मुख्यमंत्री, केजरीवाल बैठक के बाद देंगे इस्तीफा
अरविंद केजरीवाल की जगह दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? इसकी स्थिति मंगलवार शाम 4:30 बजे तक स्पष्ट हो जाएगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सुबह 11 बजे आवाज पर विधायक दल की बैठक बुलाई है।
इससे पहले रविवार को अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा था कि जब तक लोग ईमानदारी का प्रमाण पत्र नहीं देते सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।
इससे पहले सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की।
अरविंद केजरीवाल बैठक के बाद मंगलवार को लोग को अपना इस्तीफा एवं विधायक दल के नए नेता का नाम सौंप सकते हैं।
अरविंद केजरीवाल इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रीय राजनीति में प्रमुख विपक्ष नेताओं के तौर पर जमीन तलाशने की कोशिश करेंगे।
केजरीवाल ने 100 दिन का रोड मैप तैयार कर लिया है, इधर दिल्ली में विधानसभा चुनाव को भी 6 महीने से कम टाइम बचा हैं।