अरविंद केजरीवाल देंगे दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, अगले चुनाव तक नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति केस में जमानत मिलने के रविवार को आम आदमी पार्टी के ऑफिस में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं।
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप मुझे ईमानदार मानते हो या गुनहगार मानते हो।
मैं दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं, मैं तब तक उसे कुर्सी पर नहीं बैठूंगा जब तक जनता फैसला न सुना दे।
जब तक जनता ना कह दे केजरीवाल ईमानदार है तब तक सीएम कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।
आज से कुछ महीनों बाद वोट है, जनता से मेरी अपील हैं अगर केजरीवाल ईमानदार लगे तो वोट देना वरना नहीं।
इस दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और अतिशी भी मौजूद हैं।
अरविंद केजरीवाल 2 दिन बाद देंगे इस्तीफा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद अब उन्होंने इस्तीफा देने की घोषणा कर दी हैं।