टि्वटर से अब कंटेंट क्रिएटर्स कमा पाएंगे पैसा, नाम बदलकर X किया

Prakash Choudhary
By Prakash Choudhary - Editor In Chief 1 comment

टि्वटर से अब कंटेंट क्रिएटर्स कमा पाएंगे पैसा, नाम बदलकर X किया

माइक्रोब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का नाम बदलकर अब एक्स रख दिया हैं, वही इसके जरिए कंटेंट क्रिएटर्स अब पैसा भी कमा पाएंगे।

एक्स ने ऑफिशल अकाउंट पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि आज से एड्स रेवेन्यू प्रोग्राम सभी यूजर्स के लिए लाइव हो गया है आप मोनेटाइजेशन को ऑन करके अपनी पोस्टिंग के बदले पैसा कमा सकते हैं।

एक्स ने कहा कि एक क्रिएटर्स के तौर पर हम आपको आपकी मेहनत के पैसे देना चाहते हैं ताकि आपकी आजीविका चलती रहे।

टि्वटर मोनेटाइजेशन करवाने के लिए एलिजिबिलिटी 

यह भी पढ़ें 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha

X पर कैसे होगा मोनेटाइजेशन प्रोग्राम में अप्लाई

एक्स ब्लू की मेंबरशिप लेना जरूरी है , कंटेंट क्रिएटर्स के पिछले 3 महीना में हर पोस्ट पर कम से कम 5 मिलियन इंप्रेशन मिले हो।

क्रिएटर्स के अकाउंट पर कम से कम 500 फॉलोअर्स होना जरूरी है।

वही ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने 24 जुलाई को लोगों बदलकर एक्स कर दिया एवं एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर का नाम भी बदलकर अब X कर दिया जाएगा।

Share This Article
By Prakash Choudhary Editor In Chief
आस पड़ोस की कहासुनी , राजनीति की सीधी व उटपटांग बातें , शिक्षा जगत की खबरें । #PrakashChoudhary नया लेखक लेकिन कुछ पुराने रीति रिवाजों का जानकार 😊
1 Comment