राजस्थान में राष्ट्रीय उद्यान कितने हैं , Number of National Park in Rajasthan
आज हम बात करने वाले हैं कि राजस्थान में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान है ?
राजस्थान में राष्ट्रीय उद्यानों की संख्या तीन है , यानी कि राजस्थान में कुल राष्ट्रीय उद्यान तीन है , रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान , केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान एवं मुकुंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान।
रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान को भारतीय बागों का घर भी कहते हैं एवं यह राष्ट्रीय उद्यान सवाई माधोपुर में स्थित है। रणथंभोर राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान का पहला टाइगर प्रोजेक्ट भी है क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा टाइगर प्रोजेक्ट यही है ।
रणथंभोर राष्ट्रीय उद्यान को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा नवंबर 1980 में मिला था।
राजस्थान का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान है ।
केवलादेव घना पक्षी विहार ( केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान )
केवलादेव घना पक्षी विहार को पक्षियों का स्वर्ग कहते हैं केवलादेव घना पक्षी विहार भरतपुर में स्थित है , इस उद्यान को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा 26 अगस्त 1981 को मिला था , क्षेत्रफल की दृष्टि से यह उद्यान सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान है।
यहां पर साइबेरियन सारस अक्टूबर-नवंबर महीने में आते हैं एवं फरवरी महीने में वापस चले जाते हैं ।
यहां पर पक्षियों की कुल 392 प्रजातियां पाई जाती है।
मुकुंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान
मुकुंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान को राजीव गांधी नेशनल पार्क भी कहते हैं , यह राष्ट्रीय उद्यान कोटा , बूंदी , झालावाड़ एवं चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित है।
इस उद्यान को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा 9 जनवरी 2012 को दिया गया।
इस अभयारण्य में बाघ परियोजना 11 अप्रैल 2013 को शुरू की गई , एवं इस अभयारण्य का क्षेत्रफल 274 वर्ग किलोमीटर है।
इसके अलावा बाड़मेर जैसलमेर में फैले राष्ट्रीय मरू उद्यान का नाम देखकर लगता है कि यह राष्ट्रीय उद्यान है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है , राष्ट्रीय मरू उद्यान को अभी तक राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा नहीं मिला है , जबकि इसका नाम राष्ट्रीय मरू उद्यान है। अतः कई बार हम यह मानने लग जाते हैं कि राजस्थान में 4 राष्ट्रीय उद्यान है लेकिन वास्तव में राजस्थान में कुल 3 ही राष्ट्रीय उद्यान है।