हनुमान बेनीवाल द्वारा मेघराज सिंह पर की गई टिप्पणी का विरोध
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल द्वारा पिछले दिनों मेड़ता की रिया बड़ी में बजरी माफिया के खिलाफ किए गए प्रदर्शन में बजरी ठेकेदार मेघराज सिंह राजपूत पर दिए गए बयान के बाद राजपूत समाज विरोध में उतर गया है।
सोमवार को चित्तौड़गढ़ के कलेक्ट्रेट चौराहे पर राजपूत समाज ने प्रदर्शन किया एवं हनुमान बेनीवाल के खिलाफ नारेबाजी की , इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया ।
वही बाड़मेर के बालोतरा में भी हनुमान बेनीवाल के खिलाफ राजपूत समाज ने माफी मांगने की मांग करते हुए मेघराज सिंह पर दिए गए बयान को लेकर नाराजगी जताई एवं हनुमान बेनीवाल के खिलाफ नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें राजस्थान सरकार मुफ्त में देगी स्मार्टफोन , मुख्यमंत्री गहलोत ने बताई देरी की वजह
इधर भीलवाड़ा में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना व बजरी सप्लायर्स द्वारा हनुमान बेनीवाल की 20 जून को आयोजित होने वाली हल्ला बोल रैली से पहले विरोध प्रदर्शन किया गया एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया , एवं हनुमान बेनीवाल द्वारा मेघराज सिंह पर की गई टिप्पणियों को लेकर माफी मांगने की मांग की ।