Password को हिंदी में क्या कहते हैं? , Password ko hindi me kya kehte hai , पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं ?
Password ( पासवर्ड ) का नाम तो हर व्यक्ति ने अपनी जिंदगी में जरूर सुना होगा एवं एवं पासवर्ड का यूज हम सब लोगों ने कभी ना कभी जरूर किया है।
हम सभी एटीएम मशीन पर पैसे निकालने के लिए जाते हैं तो हमारे से एटीएम के पिन कोड मांगे जाते हैं , ये पिन कोड एक पासवर्ड ही होते हैं ।
जबकि हम अपने मोबाइल में लोग सेट करते हैं तो हम लोगों से पासवर्ड सेट करने के लिए कहा जाता है । इसके अलावा जब भी ऑनलाइन माध्यम से किसी डाटा को सुरक्षित करना होता है तो पासवर्ड की जरूरत जरूर पड़ती हैं।
Password को हिंदी में क्या कहते हैं? , Password ko hindi me kya kehte hai , पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं ?
हम जानते हैं कि पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं ? पासवर्ड को हिंदी भाषा में गुप्त शब्द या कूट शब्द कहते हैं।
यानी कोई भी ऐसे अंक या शब्द जो कि गुप्त रूप से होते हैं उन्हें हम पासवर्ड कहते हैं। पासवर्ड को आम भाषा में गुप्त कोड भी कहा जाता है । एवं पिन कोड भी पासवर्ड का ही दूसरा नाम है ।
अब आपके मन में आएगा भी पासवर्ड कितने अंको का होता है ? पासवर्ड के अंको की संख्या कभी भी निश्चित नहीं होती। एटीएम के लिए हमेशा 4 अंकों के पासवर्ड होते हैं , एवं हॉटस्पॉट के लिए एवं मोबाइल लॉक के लिए कभी भी पासवर्ड की संख्या निश्चित नहीं होती है । इसी तरह से किसी वेबसाइट में लॉगिन करने के लिए पासवर्ड सेट करने हेतु उस वेबसाइट की टीम द्वारा अलग-अलग नियम बनाए होते हैं।
आशा करते हैं पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं ? का पूरा लेख आपको आसान भाषा में समझ आ गया।