पत्नी ने ब्लेड से अपने ही पति का प्राइवेट पार्ट काटा , बोली बहन-बहनोई के कहने पर ऐसा किया

News Bureau
3 Min Read

पत्नी ने ब्लेड से अपने ही पति का प्राइवेट पार्ट काटा , बोली बहन-बहनोई के कहने पर ऐसा किया

राजस्थान के बाड़मेर से एक बेहद चौंकाने वाली खबर मिली है , दरअसल एक महिला जिसकी शादी  6 महीने पहले ही आटा साटा प्रथा के चलते एक युवक से हुई थी , लेकिन यह महिला इस शादी से राजी नहीं थी इसीलिए महिला को उसकी बहन व बहनोई ने सुझाव दिया कि वह अपने पति का प्राइवेट पार्ट काट दें ताकि वह दुनिया को बता सके कि उसका पति नामर्द है एवं ऐसे में उसका आसानी से तलाक भी हो जाएगा।

पुलिस की जानकारी के मुताबिक बाड़मेर जिले के धोरीमना के भलीसर गांव के रहने वाली 21 वर्ष के गोमाराम की शादी छह महीने पहले 19 वर्ष की कानू देवी से हुई थी। एवं रात में जब गोमाराम अपने खेत में बनी ढाणी में सो रहा था तभी पत्नी ने आकर प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड मार दी ।

अजब गजब महिला टीचर को अपनी ही छात्रा से हुआ प्यार , फिर स्टूडेंट से कर दी शादी

इसके बाद गोमाराम चिल्लाने लगा एवं गोमाराम को उसके परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया ।

चूंकि यह मामला एक महीना पहले का बताया जा रहा है , 1 महीने तक सामाजिक स्तर पर पंचायत चल रही थी पंचायत में दोनों पक्षों में सहमति भी बनी हुई थी , लेकिन इसके बाद फिर से अनबन जारी हो गई । एवं पीड़ित गोमाराम ने अब पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया है पुलिस ने पीड़ित युवक का मेडिकल करवाया है मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक उसका घाव अब पुरी तरह से भर चुका है।

गोमाराम ने बताया कि वह खेत की ढाणी में सोने गया था इसी दौरान पत्नी लगातार फोन पर काफी देर तक किसी से बात कर रही थी । इसको लेकर जब दोनों में बहस हुई , तो पत्नी ने मन ही मन में उसे सबक सिखाने की ठान ली।

हालांकि गोमाराम अस्पताल में डॉक्टर को बताया था कि उसके किसी नुकीली चीज लग गई है । इधर गोमाराम की पत्नी ने उसके पति गोमाराम एवं परिजनों के खिलाफ मारपीट व दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया है ‌‌।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *