पीह सरपंच अमरचंद जाजड़ा ने गौशाला को दी 37 बीघा जमीन, सतीश पूनिया रहे मौजूद
नागौर देहात के भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं पीह सरपंच अमरचंद जाजड़ा ने गौशाला हेतु 37 बीघा जमीन दान की , भूमि पूजन कार्यक्रम के इस मौके पर हजारों लोग पहुंचे एव उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए ।
भाजपा नेता सतीश पूनिया ने जमीन दान करने के लिए अमरचंद जाजड़ा का धन्यवाद किया है एवं मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को गरीब जनता के लिए समर्पित योजना बताई , सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बने , मुख्यमंत्री उड़न खटारे से घूम कर आ गए, इस प्रकार जनता का दर्द नहीं जाना जाता है।
जाजड़ा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से अमरचंद जाजड़ा ने परबतसर विधानसभा सीट से दावेदारी पेश करने के लिए शक्ति प्रदर्शन किया ।
यह भी पढ़ें जिओ ने ₹999 में 4G फोन लांच किया , फ्री में देख सकेंगे मूवी
वही सतीश पूनिया ने भी इशारों ही इशारों में कहा कि मैं यहां पर उपस्थित हुई जनता का हमेशा मान रखने का प्रयास करुंगा एवं हमेशा पार्टी स्तर पर भी मेरी कलम की ताकत इस्तेमाल करने का प्रयास करूंगा।