शुक्रवार को प्रियंका गांधी आएगी राजस्थान, रंधावा बोले राजस्थान के होनहार नेताओं ने बीजेपी के प्लान को फेल किया
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को राजस्थान के दोसा जिले का दौरा करेंगी प्रियंका गांधी यहां पर कंडोली गांव में विधानसभा को संबोधित करेंगी एवं जनसभा स्थल का जायजा लेने के लिए पहुंचे राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने सिकराय विधायक ममता भूपेश को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में क्या खेल किया यह सब ने देखा हैं, लेकिन राजस्थान के होनहार नेताओं ने राजस्थान में भाजपा का प्लान फेल कर दिया ।
रंधावा ने कहा की कांग्रेस पार्टी ने जनता से जो बातें किए थे उन्हें पूरा किया है इससे लोगों का भरोसा कांग्रेस पार्टी पर है पूरे देश में कांग्रेस पार्टी की लहर देखने को मिल रही है कांग्रेस सरकार के बेहतरीन योजनाओं की तारीफ तो प्रधानमंत्री मोदी ने भी की है जबकि पीएम हमेशा कांग्रेस सरकार की योजनाओं पर कटाक्ष करते हैं।
यह भी पढ़ें आचार संहिता का अर्थ, आचार संहिता लगने का मतलब क्या होता हैं?