राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल शनिवार को जयपुर स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायकों एवं पदाधिकारियों से अग्निपथ के विरोध में बड़े आंदोलन की रूपरेखा करेंगे ।
बता दें कि सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में गुरुवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों एवं कई उपखंड मुख्यालय पर अग्निपथ नामक योजना का विरोध किया ।
अग्निपथ योजना के लागू करने के बाद हनुमान बेनीवाल लगातार केंद्र पर हमला बोल रहे हैं , हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए छात्रों को लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने का आग्रह किया। एवं सांसद बेनीवाल ने आगजनी व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी घटनाओं से दूर रहने के लिए छात्रों से आग्रह किया। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जयपुर एवं राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी युवाओं के साथ मिलकर बड़ा प्रदर्शन करेगी एवं इस प्रदर्शन को लोकतांत्रिक तरीके से किया जाएगा।
आर एल पी के हनुमान बेनीवाल लगातार इस मामले में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं , एवं संभावना है कि सांसद आगामी 1 सप्ताह के अंदर जयपुर में बड़ा प्रदर्शन कर सकते हैं । आरएलपी द्वारा गुरुवार को राज्य भर में प्रदर्शन के दौरान कई जगहों पर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई । नागौर मुख्यालय पर खींवसर के विधायक नारायण बेनीवाल के नेतृत्व में छात्रों ने कलेक्ट्रेट में जबरन घुसने का प्रयास किया , एवं पुलिस द्वारा रोकने के बावजूद विधायक खुद छात्रों के साथ कलेक्ट्रेट में जबरन घुस गए ।
वही बाड़मेर में सैकड़ों छात्रों ने उम्मेदा राम बेनीवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया एवं रेलवे ट्रैक जाम कर दिया , इसके बाद ट्रेन करीब आधे घंटे से भी ज्यादा देर तक रुकी रही ।
सीकर व अजमेर में भी पुलिस ने छात्रों को रोकने के लिए लाठीचार्ज किया ।
एवं जयपुर में छात्रों द्वारा किए जा रहे विरोध में हनुमान बेनीवाल खुद शामिल हुए ।