रेसलर्स की शिकायत पर आज FIR दर्ज करेगी पुलिस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को ही दिल्ली पुलिस ने कहा कि वो बृजभूषण सिंह के खिलाफ आज ही एफ आई आर दर्ज कर देगी।
भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद महिला पहलवानों ने जब दिल्ली पुलिस से इस मामले में एफआइआर दर्ज करने की मांग की तो दिल्ली पुलिस ने एफ आई आर दर्ज नहीं की एवं पहलवानों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि आज प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट ने अगले शुक्रवार तक इस मामले में उठाए गए हर कदम का हलफनामा मांगा है , इस मामले में अगली सुनवाई 17 मई को होनी है।
बजरंग पुनिया एवं धरना स्थल पर बैठे खिलाड़ी लगातार ब्रजभूषण शरण सिंह के जेल जाने तक धरना जारी रखने की बात कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें अमृतपाल ने जेल से लिखा पत्र कहा कि मेरे हौसले बुलंद