राजस्थान में मानसून कब आएगा 2022
गुजरात में मानसून के प्रवेश के बाद राजस्थान की जनता को भी गर्मी से जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद जगी है ।
वही राजस्थान में मानसून की बारिश से पहले प्री मानसून की बारिश होगी , आपको बता दें कि प्री मानसून की बारिश राजस्थान में 3 दिन तक बरस सकती है ।
वही 16 जून को जोधपुर व बीकानेर संभाग में 40 से 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा एवं मेघ गर्जना की संभावना है।
एवं 17 जून को बाड़मेर , जालौर , भरतपुर , अलवर , झुंझुनू , सीकर , नागौर , पाली , चुरू , श्री गंगानगर , हनुमानगढ़ , जैसलमेर , जयपुर सहित कई जिलों में बारिश होगी।
वही मानसून का प्रवेश गुजरात में हो चुका है और ऐसे में राजस्थान में मानसून प्रवेश करने की संभावना बीते वर्षों के रिकार्ड से 1 सप्ताह पहले यानी कि 20 से 25 जून के बीच है।
यानी कि प्रति वर्ष मानसून जुलाई महीने के प्रथम सप्ताह में राजस्थान में प्रवेश कर पाता है , लेकिन इस बार 22 या 23 जून को राजस्थान में मानसून प्रवेश कर सकता है ।
राजधानी जयपुर में 17 व 18 जून को प्री मानसून की संभावना है , एवं प्री मानसून के राजस्थान में 3 दिन तक गरजने – बरसने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी एवं किसानों को खरीफ की फसल बोने की उम्मीद जगेगी ।
दिल्ली एनसीआर के कई क्षेत्रो में रात भर बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है एवं खुशनुमा मौसम देखने को मिला , बारिश के बाद दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में तेज बारिश व आंधी की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें