उम्मेदाराम बेनीवाल के जन्मदिन पर जन आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम का आयोजन
आरएलपी नेता उम्मेदाराम बेनीवाल के जन्म दिवस के अवसर पर बायतु के मुख्यालय पर जन आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया जाएगा।
उम्मेदाराम बेनीवाल के जन्मदिवस के कार्यक्रम पर 15 जुलाई को सुबह 10:00 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा , इसको लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं , बायतु में आयोजित होने वाले जन आशीर्वाद समारोह को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें आरएलपी के हनुमान बेनीवाल का 18 जुलाई को टोंक में बजरी माफिया के खिलाफ प्रदर्शन
2018 के चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी रणनीति तैयार करने एवं शक्ति प्रदर्शन के तौर पर जन्म दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।