राजस्थान और गुजरात में बारिश की चेतावनी, एमपी में 24 के बाद गरजेंगे बादल
देश में मानसून सीजन 30 सितंबर तक रहेगी, लेकिन इससे पहले एक बार फिर बंगाल की खाड़ी से मानसून एक्टिव है, मध्य प्रदेश में 24 सितंबर तक एक बार से तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है वही मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के मुताबिक सोमवार एवं मंगलवार को राजस्थान एवं गुजरात में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है।
गुजरात की ताप्ती नदी पर बने बांध के 15 गेट खोल दिए हैं, नर्मदा नदी के सरदार सरोवर बांध के 23 गेट खोल दिए गए एवं इसके चलते आसपास के गांव में भी बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है, राजस्थान के बीकानेर, कोटा, गंगानगर, बाड़मेर, बांसवाड़ा सहित कई जिलों में आज तेज बारिश हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें खाते में रुपए न होने के बाद भी कर सकेंगे यूपीआई पेमेंट, बस ये काम करना होगा
ओडिशा,पश्चिम बंगाल, मेघालय, त्रिपुरा में अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना हैं।