पुरानी संसद में पीएम मोदी का आखिरी भाषण, नेहरू, इंदिरा एवं राजीव गांधी की तारीफ की
पुरानी संसद में सोमवार को संसद की कार्रवाई का आखिरी दिन है, मंगलवार से यानी की 19 सितंबर से संसद की कार्रवाई नए पार्लियामेंट बिल्डिंग में होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद करते हुए कहा कि यह वह सदन है जहां पंडित नेहरू का स्टॉक ऑफ मिडनाइट कि गूंज हम सबको प्रेरित करता है, इंदिरा गांधी को याद करते हुए विधायक इंदिरा गांधी के नेतृत्व में बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम का आंदोलन भी इसी सदन ने देखा था।
यह भी पढ़ें एलन मस्क की स्टारलिंक की एंट्री से जियो एवं एयरटेल की बढ़ेगी मुसीबतें, सस्ते हो सकतें हैं रिचार्ज
पीएम मोदी ने कहा कि सदन ने कैश फॉर वोट एवं 370 को हटते हुए देखा, गरीबों के लिए 10% आरक्षण भी इसी सदन ने दिया।
संसद के विशेष क्षेत्र में चार बिल पेश होंगे, इनमें मुख्य चुनाव आयुक्त एवं अन्य चुनाव आयुक्त बिल 2023 , एडवोकेट्स अर्मेंडमेंट बिल 2023, प्रेस एवं रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियाॅडिकल्स बिल 2023, पोस्ट ऑफिस बल 2023 शामिल हैं।