अमीन खान शिव Amin Khan biography in Hindi
बाड़मेर के शिव से कांग्रेस पार्टी के नेता व विधायक अमीन खान का जन्म 15 जनवरी 1939 को बाड़मेर जिले की दत्तानी गांव में हुआ, आमिर खान पूर्व में राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। (अमीन खान Amin Khan biography in Hindi)
अमीन खान की पत्नी का नाम समानी है, आमिर खान लड़के का नाम शेर मोहम्मद है।
कांग्रेस पार्टी में अल्पसंख्यक नेताओं ने प्रमुख नेताओं में अमीन खान की गिनती होती है, अमीन खान कई बार यहां से विधायक रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें खाते में रुपए न होने के बाद भी कर सकेंगे यूपीआई पेमेंट, बस ये काम करना होगा