राजस्थान बीजेपी की दूसरी सूची जल्द ही की जा सकती है जारी, 60 से अधिक नाम पर हो सकता है ऐलान
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने पहली लिस्ट जारी करती है एवं दूसरी लिस्ट को लेकर मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने आवास पर गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष के साथ बैठक की।
बताया जा रहा है कि भाजपा की दूसरी प्रत्याशियों की लिस्ट में 60 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती हैं, अब 19 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों की सहमति एवं सूची जारी की जा सकती है।
भारतीय जनता पार्टी की कोशिश है कि कांग्रेस पार्टी की पहली लिस्ट जारी होने से पहले भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी कर दी जाए, भारतीय जनता पार्टी ने कुल 19 विधानसभा सीटों को डी कैटेगरी में रखा था, इनमें से 11 विधानसभा उम्मीदवारों के नाम पहली लिस्ट में आ गये थे। शेष आठ विधानसभा सीटों पर नये या बड़े चेहरों को उतारा जा सकता है एवं दूसरी लिस्ट में नाम आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें किसानों को खेतों के तारबंदी करने के लिए सरकार दे रही राशि, राजस्थान तारबंदी योजना का फायदा कैसे उठाएं