बालोतरा में 1 महीने में 10 करोड़ से ज्यादा के डोडा पोस्त बरामद
अवैध डोडा पोस्त के खेप को लेकर सलाई जा रही पुलिस के अभियानों में एक महीने में 10 करोड़ रुपए से भी ज्यादा राशि के डोडा पोस्त बरामद किए हैं, बता दे की 14 सितंबर को मेगा हाईवे 28 क्विंटल डोडा पोस्ट से भरा ट्रेलर पकड़ा था, 3 अक्टूबर को स्कॉर्पियो से चार क्विंटल डोडा बरामद किए थे।
करीब एक सप्ताह पहले 44 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किए थे एवं यह झारखंड से उत्तर प्रदेश के रास्ते राजस्थान पहुंचे थे।
वहीं मंगलवार को करीब 4.28 क्विंटल डोडा पोस्त के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।।
बाड़मेर के एसपी हरिशंकर ने बताया कि बागुंडी की तरफ से आ रही स्कार्पियो को रोकने का इशारा किया तो गाड़ी में बैठे दोनों तस्करों ने फायरिंग करते हुए नाकाबंदी तोड़ने का प्रयास करके भागने लगे, जवाबी कार्रवाई में स्कॉर्पियो के टायर ब्रस्ट करीब 10 किलोमीटर तक पीछा करके एक आरोपी को पिस्तल समेत हिरासत में लिया एवं गाड़ी से अवैध डोडा पोस्त बरामद किया।
वहीं फरार होने वाले आरोपी गोवर्धन राम पुत्र डूंगराराम जाट को सर्च ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार कर दिया।