RPSC के नए सदस्य कर्नल केसरी सिंह की पुलिस एनकाउंटर में मारे गए आनंदपाल की याद में पोस्ट वायरल, लोग उठा रहे सवाल
राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कर्नल केसरी सिंह, अयूब खान एवं कैलाश चंद मीणा को आरपीएससी के नए सदस्य नियुक्त किए गए।
आरपीएससी के नए सदस्य में रिटायर्ड कर्नल केसर सिंह की नियुक्ति होने के बाद उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह ट्वीट 6 साल पहले पुलिस एनकाउंटर में मारे गए राजस्थान के कुख्यात बदमाश आनंदपाल को लेकर हैं.
इस ट्वीट में कर्नल केसरी सिंह ने लिखा है कि आनंदपाल सिंह जी सांवराद की छठवीं पुण्यतिथि पर सर्व समाज द्वारा श्री बापूजी नर्सिंग कॉलेज लाडनूं में रक्तदान महाकुंभ का आयोजन किया गया।
आज आनंदपाल सिंह जी सांवराद की छठवीं पुण्यतिथि पर सर्व समाज द्वारा श्री बापूजी नर्सिंग कॉलेज (लाडनूं) में 'रक्तदान महाकुंभ' का आयोजन किया गया, जिसमें हमारी टीम (टीम कर्नल केसरी सिंह) के साथियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस 'रक्तदान महाकुंभ' में उपस्थित होकर रक्तदान करने वाले सभी… pic.twitter.com/WUQ8AknULn
— Lt. Col Kesari Singh (Retd) (@thekesari) June 24, 2023
इस ट्वीट के बाद अब लोग सवाल उठा रहे हैं, कि आरपीएससी में अपराधियों का समर्थन करने वाले लोगों को मेंबर क्यों बनाया जा रहा है?
यह भी पढ़ें किसानों को खेतों के तारबंदी करने के लिए सरकार दे रही राशि, राजस्थान तारबंदी योजना का फायदा कैसे उठाएं