दिल्ली में गोविंद डोटासरा उपचुनाव जीतने का प्लान बना रहे
राजस्थान की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं उपचुनाव से पहले गोविंद सिंह डोटासरा पिछले दो दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं, दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से लगातार वार्ता कर रहे हैं।
उपचुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी विभिन्न प्रदर्शन व रैलियां आयोजित करके कई मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी को घेरने का काम करेगी।
कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन के लिए कमेटियों का गठन कर दिया हैं, यह कमेटियां सर्वे के आधार पर उम्मीदवारों के नाम का चयन करेंगी।
कांग्रेस पार्टी राजस्थान में होने वाले उपचुनावों में सभी सीटें जीतने के लिए सलूंबर, चौरासी व खींवसर सीट पर गठबंधन को लेकर भी विचार कर रही है।
इन तमाम रणनीतियों के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दिल्ली में मौजूद हैं।
हर विधानसभा क्षेत्र में बड़ा प्रदर्शन
कांग्रेस पार्टी उपचुनाव वाली 6 विधानसभा सीटों पर चुनावी सम्मेलन एवं विशाल प्रदर्शन की रणनीति तैयार कर रही है, इन सम्मेलनों के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को घेरने का प्रयास किया जाएगा।
मुश्किल सीटों पर किया जा सकता है गठबंधन
चौरासी एवं खींवसर विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी क्रमशः भारतीय आदिवासी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ गठबंधन कर सकती है क्योंकि इन सीटों पर इन क्षेत्रीय दलों का विशेष प्रभाव है।
और कांग्रेस पार्टी राजस्थान में होने वाले उपचुनावों में सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को चुनाव हराने के लिए यह प्लान तैयार कर सकती हैं।
इन दोनों पार्टियों के साथ कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दौरान भी गठबंधन किया था।