विनेश फोगाट के पिता की हुई थी हत्या, शादी में लिए थे आठ फेरे, ऐसे पहुंची ओलंपिक तक

News Bureau
4 Min Read

विनेश फोगाट के पिता की हुई थी हत्या, शादी में लिए थे आठ फेरे, ऐसे पहुंची ओलंपिक तक

देशभर नहीं दुनिया में इन दिनों विनेश फोगाट चर्चा हैं, विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में फाइनल पर पहुंचने के बाद वजन 50 किलो से ज्यादा होने के कारण डिसक्वालीफाई हो गई।

लेकिन विनेश फोगाट लगातार विपरीत परिस्थितियों में लड़ती रही और सामाजिक विरोध के बावजूद संघर्ष करके ओलंपिक तक पहुंची।

आज हम विनेश फोगाट के बारे में कई बातें बताने वाले हैं, जो ज्यादातर लोगों को पता नहीं हैं।

विनेश फोगाट के पिता की हुई थी हत्या, शादी में लिए थे आठ फेरे, ऐसे पहुंची ओलंपिक तक

दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी रह चुकी विनेश

विनेश फोगाट ने रेसलिंग की ट्रेनिंग से वर्ष की उम्र में शुरू कर दी थी, विनेश फोगाट के साथ महावीर फोगाट ने शुरुआत में उन्हें ट्रेनिंग दी।

2023 में दिल्ली में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में विनेश फोगाट ने खेल कर अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की।

विनेश फोगाट 53 किलो भार वर्ग में दुनिया की नंबर वन रेसलर बनी।

शादी में लिए थे आठ फेरे

विनेश फोगाट की शादी 2018 में साथी रेसलर सोमवीर राठी से हुई, विनेश फोगाट ने अपनी शादी में आठ फेरे लिए थे।

विनेश ने आठवां फेरा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाओ’ के संकल्प का लिया था।

पिता की हुई थी हत्या, मां को कैंसर

विनेश फोगाट का जन्म हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बलाली गांव में 25 अगस्त 1994 को हुआ।

विनेश फोगाट की शिक्षा में स्नातक रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में हुई।

विनेश फोगाट के पिता राजपाल रोडवेज विभाग में चालक थे, विनेश फोगाट की उम्र जब 9 साल की थी तब उनकी मां प्रेमलता को बच्चेदानी का कैंसर डिटेक्ट हुआ, इसके तीन दिन बाद जमीन के विवाद में परिवार के कुछ लोगों ने विनेश के पिता की हत्या कर दी।

इसके बाद मां प्रेमलता ने संघर्ष करके तीन बच्चों को पाला।

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिजनेस फोगाट की सम्पत्ति 36.5 करोड़ रुपए हैं।

कई बार चर्चा में आई विनेश फोगाट

विनेश फोगाट अब तक 15 मेडल जीत चुकी है, विनेश ने भारत के लिए पांच स्वर्ण, तीन रजत, सात कांस्य पदक जीते।

विनेश फोगाट को तीन बार ओलंपिक खेलने का मौका मिला, पहली बार 2016 में 48 किलो, दूसरी बार 2020 में 53 किलो एवं 2024 में 50 किलो कैटेगरी में शामिल हुई।

विनेश फोगाट को भारत सरकार ने 2016 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया, खेल के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे बड़े सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से 2020 में सम्मानित किया जा चुका है।

रेसलिंग फेडरेशन के विरोध में उन्होंने यह दोनों सम्मान वापस कर दिए थे, 2020 के टोक्यो ओलंपिक में ऑफिशियल किट न पहने एवं अनुशासनहीनता के आरोप पर भारतीय कुश्ती संघ ने उन्हें निलंबित कर दिया था।

2023 में कथित यौन शोषण मामले में विनेश फोगाट जंतर मंतर में हुए प्रदर्शन में शामिल हुई थीं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *