हनुमान बेनीवाल की सीट पर इस बार मतदान प्रतिशत घटा, किसको होगा नुकसान
नागौर के खींवसर विधानसभा सीट पर 2023 के विधानसभा चुनाव में मतदान वोटिंग प्रतिशत घट गया है वहीं प्रदेश भर की बात की जाए तो 199 सीटों पर इस बार 0.9 फीसदी वोटिंग अधिक हुई है।
लेकिन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल की विधानसभा सीट खींवसर पर त्रिकोणीय मुकाबले के बीच इस बार 67.03% वोट डाले गए हैं।
इसके अलावा बात की जाए तो तारानगर विधानसभा सीट पर इस बार पिछले मुकाबले की तुलना में 7.5 फ़ीसदी ज़्यादा वोट डाले गए हैं।
लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता वसुंधरा राजे की सीट जागरण पाटन पर इस बार वोटिंग परसेंटेज गिरा है।
अब देखना यह होगा कि इन सभी सीटों पर वोटिंग परसेंटेज गिरने के बाद किस प्रत्याशी को फायदा होता है ?
3 दिसंबर को देश के पांच राज्यों के विधानसभा चावन का परिणाम जारी कर दिया जाएगा।