तेलंगाना में 30 को मतदान, 119 सीटों पर होगी वोटिंग
चुनाव आयोग द्वारा 9 अक्टूबर को जारी की गई घोषणा में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा की गई , जिन में राजस्थान , मध्य प्रदेश, मिजोरम, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना शामिल थे।
तेलंगाना के अलावा चार राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं एवं परिणाम का अभी तक इंतजार है। तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी एवं तेलंगाना की 119 सीटों पर कुल 2290 प्रत्याशी मैदान में है।
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी एवं मतगणना के बाद चुनाव परिणाम जारी किए जाएंगे।
तेलंगाना में लगातार दो बार जीतने वाली बीआरएस तीसरी बार भी सत्ता में बरकरार रहने की कोशिश कर रही हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ वापसी के लिए संघर्ष कर रही है एवं भारतीय जनता पार्टी भी यहां पर सत्ता में आने के लिए कोशिश कर रही है।