पेरिस ओलंपिक का समापन हो चुका है, तो वहीं अमेरिका ने 40 साल से एथलेटिक्स में अपना दबदबा कायम रखने में सफलता हासिल की हैं।
अमेरिका की टीम एथलेटिक्स में 145 में से 34 गोल्ड मेडल जीत कर प्रथम स्थान पर रही।
अमेरिका ने कुल 126 मेडल जीते, जिनमें से 40 गोल्ड मेडल व 44 सिल्वर मेडल शामिल हैं।
वहीं अमेरिका ने पिछले टोक्यो ओलंपिक से इस बार दुगुने गोल्ड मेडल अपने नाम किए।
अमेरिका के 27 साल की गैबी थॉमस ने तीन इवेंट्स में हिस्सा लिया व तीनों बार गोल्ड मेडल प्राप्त किया
थॉमस अब तक पांच ओलंपिक मेडल जीत चुकी है, इसके अलावा रेय बेंजामिन ने दो गोल्ड मेडल जीते व सिडनी मैक्लोफलिन ने भी दो गोल्ड मेडल जीते।
भारत को कुल 6 मेडल मिले
मेटल काउंटिंग की बात की जाए तो अमेरिका को कुल 126 मेडल मिले, चीन को कुल 91 मेडल मिले जिनमें से 40 गोल्ड मेडल जीते । अमेरिका को भी 40 गोल्ड मेडल मिले
जापान तीसरे स्थान पर रहा जापान को कुल 45 मेडल मिले एवं 20 गोल्ड मेडल शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया को कुल 53 मेडल मिले, जिनमें से 18 गोल्ड मेडल हैं।
भारत का 71वां नंबर है, भारत को एक भी गोल्ड मेडल नहीं मिला, नीरज चोपड़ा सिल्वर मेडल लेने में सफल रहे।