किरोड़ी मीणा का मन बदला, प्रोफाइल पर कैबिनेट मिनिस्टर लिखकर हटाया
भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तेमाल देने के बाद एक बार अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर कैबिनेट मिनिस्टर लिखकर हटा दिया।
किरोड़ी लाल मीणा ने अपने एक अकाउंट पर प्रोफाइल बायो में खुद को कैबिनेट मिनिस्टर बताया, लेकिन करीब डेढ़ घंटे बाद किरोड़ी लाल मीणा ने अपने प्रोफाइल से कैबिनेट मिनिस्टर हटा दिया।
किरोड़ी लाल मीणा पिछले दो दिनों से बाढ़ व पानी भराव वाले क्षेत्रों में स्थिति का जायजा ले रहे हैं, अब किरोड़ी लाल मीणा ने अपने प्रोफाइल बायो में सिर्फ एमएलए सवाई माधोपुर लिखा हुआ है।
किरोड़ी लाल मीणा मंगलवार को भरतपुर के बयाना क्षेत्र में पहुंचे यहां पर दो दिन पहले सात युवकों की मौत पर संवेदना जताई और पीड़ित परिवारों को चार-चार रुपए लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की, यह चैक आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से दिए गए हैं।
डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा के पास बतौर मंत्री कृषि के साथ आपदा-प्रबंधन विभाग का भी कार्यभार हैं।
किरोड़ीलाल का मन बदला
इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा अभी तक मंत्री हैं, अगर नाराजगी है तो मैं उन्हें मान लूंगा मुझे ऐसा पूरा विश्वास हैं।
मदन राठौड़ ने कहा कि मेरी किरोड़ी लाल मीणा से बातचीत हुई है वो जल्द ही मंत्री पद का कामकाज संभालेंगे।