Rajasthan: भजनलाल सरकार ने निरस्त किए 9 जिले और 3 संभाग
राजस्थान की भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार के गहलोत काल में बनाए हुए नौ जिलों को रद्द कर दिया है, शनिवार को कैबिनेट बैठक हुई इस बैठक में फैसला लिया गया कि अब राजस्थान में 41 जिले और सात संभाग होंगे।
कैबिनेट सब कमेटी और पंवार कमेटी की सिफारिश के बाद इन जिलों को रद्द करने का फैसला लिया गया है, अनूपगढ़, जोधपुर ग्रामीण, सांचौर, शाहपुरा, नीमकाथाना, जयपुर ग्रामीण, दूदू, गंगापुर सिटी और केकड़ी को अब जिलों से बाहर कर दिया गया है।
कैबिनेट ने फैसला लिया है कि जिला परिषदों, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत का भी पुनर्गठन किया जाएगा। इसका असर यह होगा कि अब पंचायत समिति 40 की बजाय 25 ग्राम पंचायत पर होगी।
संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि कैबिनेट ने किसी सरकार में गठित जिलों और संभागों का पुनर्निर्धारण किया है, सेवानिवृत आईएएस डॉक्टर ललित के पंवार की अध्यक्षता वाली हाई लेवल कमेटी एवं कैबिनेट सब कमेटी ने इन जिलों को खत्म करने की सिफारिश की।
खत्म किए गए जिलों में 21 विधानसभा सीटें हैं, इनमें से 12 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक है एवं आठ विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं। सांचौर में निर्दलीय विधायक हैं।
CET की वैधता तीन साल
राजस्थान समान पात्रता परीक्षा की वैधता अब 1 साल से बढ़कर 3 साल कर दी गई है इसका फैसला कैबिनेट बैठक में लिया गया। अब सीईटी एग्जाम को एक बार उत्तीर्ण करने के बाद तीन साल तक वैध माना जाएगा।