आरएलपी के हनुमान बेनीवाल को किस पार्टी से गठबंधन करना चाहिए ? ABP ने कराया सर्वे
राजस्थान में 2023 कि दिसंबर में विधानसभा चुनाव होंगी , इससे पहले एबीपी न्यूज़ चैनल द्वारा राजस्थान में ओपिनियन पोल का सर्वे किया गया , इस ओपिनियन पोल के सर्वे में राजस्थान में तीसरी पार्टी की तौर पर उभर रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को लेकर भी सवाल था।
एबीपी न्यूज़ चैनल द्वारा बताए आंकड़ों के मुताबिक सर्वे में जनता से पूछा गया कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल को किस पार्टी से गठबंधन करना चाहिए ?
एवं इस सवाल के जवाब में 48 फ़ीसदी लोगों ने कहा कि हनुमान बेनीवाल को बीजेपी के साथ गठबंधन करना चाहिए , वहीं 26 फ़ीसदी लोगों ने कहा कि हनुमान बेनीवाल को कांग्रेस पार्टी से गठबंधन करना चाहिए।
दस फीसदी लोगों का जवाब था कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करना चाहिए , वहीं 16 फीसदी लोगों ने कहा कि पता नहीं।
यह भी पढ़ें हनुमान बेनीवाल ओसियां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव ?
हनुमान बेनीवाल किस पार्टी से गठबंधन करेंगे ?
हनुमान बेनीवाल ने एबीपी के सर्वे पर कहा कि हमने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन किया था, लेकिन विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे ।
एवं चुनाव के बाद के गठबंधन के सवाल पर बेनीवाल ने कहा कि अगर हमारी पार्टी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करती हैं तो गठबंधन के लिए पार्टियां अपने आप आ जाएगी।