प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिवस आज, 73 साल के हुए मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म आज ही के दिन 17 सितंबर को 1950 में गुजरात के वडनगर में हुआ, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि नरेंद्र मोदी को जन्म दिवस की शुभकामनाएं।
वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्म दिवस की बधाई थी एवं उनकी लंबी उम्र की कामना की।
इसके अलावा कांग्रेस नेता एवं सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को 73वें जन्म दिवस पर बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बीजेपी कई राज्यों में कार्यक्रम आयोजित करेगी एवं प्रधानमंत्री मोदी आज द्वारका में यशोभूमि के तौर पर जाने जाने वाले इंडिया इंटरनेशनल कंजर्वेशन सेंटर की पहले फेज का उद्घाटन करेंगे।
यह भी पढ़ें हरीश चौधरी और सचिन पायलट ने की मुलाकात, हनुमान बेनीवाल को बताया जा रहा वजह
वहीं प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन की विस्तारित लेन का उद्घाटन भी करेंगे।