हरीश चौधरी और सचिन पायलट ने की मुलाकात, हनुमान बेनीवाल को बताया जा रहा वजह
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पूर्व मंत्री हरीश चौधरी के साथ करीब एक घंटे तक मुलाकात की, हालांकि मीटिंग के बाद दोनों नेताओं ने कोई बयान तो जारी नहीं किया लेकिन कांग्रेस के दोनों नेताओं की इस मुलाकात को हनुमान बेनीवाल से जोड़कर देखा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि जाट वोट बैंक को साधने के लिए कांग्रेस पार्टी आरएलपी से सीटों पर गठबंधन कर सकती है, लेकिन कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने गठबंधन के खिलाफ इससे पहले भी विरोध किया था।
यह भी पढ़ें आरएलपी को अशोक गहलोत ने पनपाया, बेनीवाल को सहयोग करते हैं – ज्योति मिर्धा
हरीश चौधरी ने कहा कि बेनीवाल से गठबंधन को लेकर कोई भी सच्चा कांग्रेसी कल्पना नहीं कर सकता, इसी वजह से सचिन पायलट और हरीश चौधरी की मुलाकात को हनुमान बेनीवाल से गठबंधन पर चर्चा के तौर पर देखा जा रहा है।