राजस्थान बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल बदला, मार्च में होगी परीक्षाएं
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा पहले से तय की गई दसवीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव करेगा, उच्च माध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 20 फरवरी 2025 और माध्यमिक, माध्यमिक व्यावसायिक, प्रवेशिका परीक्षा 27 फरवरी 2025 से शुरू होनी थी।
Contents
लेकिन अब तारीखों में बदलाव करते हुए इन परीक्षाओं को मार्च में शुरू करवाया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि रीट परीक्षा 27 फरवरी को होगी एवं बोर्ड परीक्षा इससे पहले व बाद में करवाना संभव नहीं है।
इसलिए तारीखों में बदलाव किया गया है अब यह परीक्षाएं 5 या 10 मार्च के बीच शुरू होगी।
10वीं-12वीं बोर्ड में 20 लाख स्टूडेंट
राजस्थान बोर्ड की ओर से आयोजित करवाई जाने वाली माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं में करीब 20 लाख अभ्यर्थी शामिल होगें, ऐसे में रीट और बोर्ड परीक्षा एक साथ करवाना संभव नहीं है।