राजस्थान में मीणा कितने प्रतिशत है, विधानसभा चुनाव में क्या रहेगा असर Rajasthan Me Meena kitne % hain

News Bureau
1 Min Read

राजस्थान में मीणा कितने प्रतिशत है, विधानसभा चुनाव में क्या रहेगा असर Rajasthan Me Meena kitne % hain

राजस्थान के विधानसभा चुनाव में जातीय फैक्टर के बिना किसी भी पार्टी का चुनाव जीतना संभव नहीं है राजस्थान में जाट, गुर्जर, मीणा एवं राजपूत वोट बैंक को साधने के लिए हर भरपूर पार्टी प्रयास करती हैं।

बात करेंगे कि राजस्थान में मीणा जनजाति का राजनीति में क्या प्रभाव है ?

राजस्थान में मीणा वोटर कुल वोटर का 7% है , मीणा प्रमुखता कांग्रेस समर्थक माने जाते हैं लेकिन मीणा समुदाय की इस बड़े नेता किरोड़ी लाल मीणा भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की वजह से मीणा भारतीय जनता पार्टी के साथ भी जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें कौन है विधानसभा चुनाव में टाॅप जाट नेता राजस्थान Jat Neta Rajasthan

मीणा समाज का राजस्थान में करीब 40 से 50 विधानसभा सीटों पर निर्णायक भूमिका है अलवर, सवाई माधोपुर, करौली, दोसा, उदयपुर, टोंक, झालावाड़, उदयपुर, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ क्षेत्रों में मीणा बाहुल्य है।

Ad
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *