पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सुनाई 3 साल की सजा, इस्लामाबाद में हाई अलर्ट
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कोर्ट ने फैसले में तोशाखाना मामले में आरोपी मानते हुए 3 साल की सजा सुनाई एवं एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया।
इमरान खान को कोर्ट के फैसले के बाद लाहौर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर दिया इमरान खान पर आरोप है एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान पर आरोप है कि सरकारी तोहफे बेचें एवं उससे प्राप्त होने वाली आय का ब्यौरा नहीं दिया ।
जज ने अपने फैसले में इमरान खान को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिए एवं उसके बाद इमरान खान कोई गिरफ्तार कर दिया गया।
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इलाहाबाद की सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम कर दिए हैं एवं सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने क्षेत्र में चेकिंग को बढ़ा दें एवं नागरिक किसी भी गतिविधि की सूचना पुलिस को कॉल करके दे सकेंगे।
यह भी पढ़ें Google का बड़ा फैसला: इन एंड्राइड फोन में बंद होगा Play Store
वहीं फैसले के बाद जब कोर्ट के बार लोगों को फैसला सुनाया गया तो कुछ सरकारी वकीलों समेत अन्य लोग इमरान खान के विरोध में नारेबाजी करने लगे।