राजस्थान को आज मिलेगा नया मुख्यमंत्री, 1 बजे शुरू होगी बैठक
3 दिसंबर को पांच राज्यों के मतगणना के बाद राजस्थान दोपहर 1:00 बजे तक में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल गया लेकिन 9 दिन बाद भी भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री नाम का ऐलान नहीं किया हैं, लेकिन आज शाम को राजस्थान को नया सीएम मिल जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित 115 विधायकों को दोपहर 1:00 का भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में पहुंचने को कहा गया है, 3:00 बजे तक लंच का कार्यक्रम रखा गया है एवं शाम 4:00 बजे राजनाथ सिंह विधायकों की बैठक लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे एवं राजनाथ सिंह ढाई घंटे कार्यक्रम में रुकने के बाद 7:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
भारतीय जनता पार्टी इस बार सामान्य वर्ग की नेता को मुख्यमंत्री के रूप में सामने ला सकती है, दिया कुमारी, गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, संजय शर्मा, सीपी जोशी, ओम माथुर, पुष्पेंद्र सिंह राणावत सहित कई नाम चर्चा में हैं।