राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम इतिहास जातीय समीकरण Rajgarh Laxmangarh Assembly Election Result 2023
अलवर जिले के अंतर्गत आने वाली राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से 2018 के विधानसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी जोहरी लाल मीणा ने चुनाव जीता।
जोहरी लाल मीणा को 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 82876 वोट प्राप्त हुए एवं प्रतिद्वंदी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय समर्थ लाल को करीब 30 हजार 298 वोट के अंदर से चुनाव हराया। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय समर्थ लाल को 52578 मत प्राप्त हुए ।
वहीं तीसरे स्थान पर रहे बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी बना राम मीणा को 28199 वोट प्राप्त हुए।
2013 की विधानसभा चुनाव में राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से गोलमा देवी विजेता रही , गोलमा देवी को 64926 वोट प्राप्त हुए एवं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सूरजभान को 56798 वोट प्राप्त हुए।
भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुनीता मीणा को 17479 वोट प्राप्त हुए, अपनी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी शीला चौथे स्थान पर रही एवं 9177 वोट प्राप्त हुए।
यह भी पढ़ें सरदारपुरा विधानसभा चुनाव परिणाम जातीय समीकरण इतिहास sardarpura assembly election result 2023
2008 के विधानसभा चुनाव में राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सूरजभान विजेता रहे एवं सूरजभान को 45002 वोट प्राप्त हुए, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जोहरी लाल मीणा को 44065 वोट प्राप्त हुए।
बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मगन चंद को 10747 वोट प्राप्त हुए।
निर्दलीय प्रत्याशी शीला को 7000 वोट प्राप्त हुए एवं चौथे स्थान पर रही। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी समर्थ लाल पांचवें स्थान पर रहे एवं 7398 वोट प्राप्त हुए .