रामनिवास गावड़िया जीवन परिचय Ramniwas Gawriya Biography Political Career

News Bureau

रामनिवास गावड़िया जीवन परिचय Ramniwas Gawriya Biography Political Career

रामनिवास गावड़िया 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर परबतसर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुने गए , रामनिवास गावड़िया एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रतिनिधि भी रह चुके हैं।

रामनिवास गावड़िया ने अपनी राजनीति की शुरुआत राजस्थान यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज के अध्यक्ष पद से शुरू की ।

रामनिवास गावड़िया का जन्म एवं शिक्षा 

 

रामनिवास गावड़िया का जन्मदिन 9 अक्टूबर 1991
रामनिवास गावड़िया के पिता का नाम रघुराम गावडिया
रामनिवास गावड़िया की पत्नी मोनिका सारण
रामनिवास गावड़िया का पद विधायक
रामनिवास गावड़िया के मोबाइल नंबर 8796380000
Ramniwas Gawriya Mobile Number 8796380000
Ramniwas Gawriya Facebook Account Ramniwas Gawriya
Ramniwas Gawriya WhatsApp Number 8796380000

रामनिवास गावड़िया का जन्म जसराना गांव में हुआ , रामनिवास गावड़िया के पिता का नाम रुगाराम गावड़िया है एवं रामनिवास राव रिया की माता का 2019 में देहांत हो गया।

रामनिवास गावड़िया की 2021 में डॉ मोनिका सारण के साथ शादी हुई।

रामनिवास गावड़िया का राजनीतिक जीवन ( Ramniwas Gawriya Political Career )

रामनिवास गावड़िया 2015 में एनएसयूआई की टिकट से राजस्थान यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष बने , 2016 में रामनिवास गावड़िया ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनावों के लिए एनएसयूआई की दावेदारी पेश की , लेकिन लिंगदोह कमेटी की सिफारिश की वजह से रामनिवास गावड़िया चुनाव नहीं लड़ सके।

यह भी पढ़ें स्पर्धा चौधरी जीवन परिचय Spardha Choudhary biography

एवं इसके बाद 2018 के विधानसभा चुनाव में रामनिवास गावड़िया कांग्रेस पार्टी से नागौर की परबतसर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ कर राजस्थान विधानसभा के सदस्य चुने गए।

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
1 Comment