RBSE 10TH 12TH EXAM TIME TABLE 2022 : राजस्थान 10वीं 12वीं का टाइम टेबल जारी

RBSE TIME TABLE 2022

Keyword – RBSE 10th board 2022 , Rajasthan board exam 2022 , RBSE 12th board time table , RBSE 2022 time table , Rajasthan board time table 2022

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षा 2021 22 के आयोजित करने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है वहीं इस दौरान बोर्ड द्वारा सीनियर एवं सीनियर सेकेंडरी बोर्ड क्लास 8 के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।

मेघना चौधरी ने शिक्षाविदों से सलाह लेकर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया ।

10वीं की बोर्ड परीक्षाएं एवं समकक्ष अन्य परीक्षाएं गुरुवार को यानी कि 31 मार्च से शुरू होकर 26 अप्रैल तक चलेगी।

सेकेंडरी बोर्ड एग्जाम सुबह 9:00 से 11:45 तक आयोजित किए जाएंगे।

वही उच्च माध्यमिक बोर्ड एग्जाम 24 मार्च गुरुवार को शुरू होकर 26 अप्रैल 2022 मंगलवार तक चलेंगे। एवं उच्च माध्यमिक बोर्ड एग्जाम भी 9:00 से 11:45 तक आयोजित करवाए जाएंगे।

उच्च माध्यमिक कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च को शुरू होगी एवं 24 मार्च को मनोविज्ञान की परीक्षा ,25 मार्च को पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा , 26 मार्च को लोक प्रशासन की परीक्षा , 27 मार्च को रविवार का अवकाश रहेगा, 28 मार्च को शारीरिक शिक्षा , 29 मार्च को वाद्य संगीत की परीक्षा , 30 मार्च को समाजशास्त्र , 31 मार्च को अंतराल रहेगा एवं 1 अप्रैल को संस्कृत साहित्य की परीक्षा 2 , 3 अप्रैल को अवकाश , 4 अप्रैल को भूगोल , लेखा शास्त्र एवं भौतिक विज्ञान की परीक्षा , 6 अप्रैल को अंग्रेजी अनिवार्य , 8 अप्रैल को हिंदी अनिवार्य , 11 अप्रैल को इतिहास, व्यवसाय अध्ययन , कृषि रसायन विज्ञान,रसायन विज्ञान , 12 अप्रैल को अंग्रेजी साहित्य , 13 अप्रैल को गणित ,  16 अप्रैल को अर्थशास्त्र , शीघ्र लिपि हिंदी , कृषि जीव विज्ञान , जीव विज्ञान, 18 अप्रैल को कंप्यूटर विज्ञान , 19 अप्रैल को गृह विज्ञान , 20 अप्रैल को दर्शन शास्त्र , सामान्य विज्ञान , 21 अप्रैल को राजनीति विज्ञान , भू विज्ञान एवं कृषि विज्ञान , 22 अप्रैल को सौंदर्य एवं स्वास्थ्य स्वास्थ्य देखभाल ‍,  सूचना प्रौद्योगिकी , फुटकर बिक्री , 23 अप्रैल को हिंदी साहित्य ,उर्दू साहित्य, गुजराती साहित्य, हिंदी साहित्य, राजस्थान साहित्य , प्राकृत भाषा ‍,टंकण लिपि ,पंजाबी साहित्य, फारसी , एवं 26 अप्रैल को चित्रकला का बोर्ड एग्जाम होगा।

RBSE TIME TABLE 2022

 

दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 31 मार्च को शुरू होगी एवं 31 मार्च को अंग्रेजी की परीक्षा , 5 अप्रैल को विज्ञान की परीक्षा , 12 अप्रैल को गणित की परीक्षा , 18 अप्रैल को सामाजिक की परीक्षा , 22 अप्रैल को तृतीय भाषा संस्कृत , उर्दू ,पंजाबी ,गुजराती , सिंधी की परीक्षा , 25 अप्रैल को हिंदी की परीक्षा , एवं 26 अप्रैल को  स्वास्थ्य स्वास्थ्य देखभाल‍ सूचना प्रौद्योगिकी ‍‍, निजी सुरक्षा ‍‍, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर , कृषि , टेलीकॉम की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होगी।

RBSE TIME TABLE 2022

 

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Tags

Share this post:

Related Posts