राजस्थान में 15 दिन में 244 करोड़ रुपए व साल में एक हजार करोड़ से ज्यादा की बरामदगी
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले पिछले 15 दिनों में 244 करोड रुपए का कैश जब्त किया है, इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि 2023 में 1021 करोड रुपए से ज्यादा की बरामदगी हुई हैं।
2022 में 347 करोड रुपए बरामद हुए थे एवं पिछले साल से 3 गुना ज्यादा की बरामद की 2023 में हुई, इसमें विधानसभा चुनाव की भी अहम भूमिका मानी जाती है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि जून से चुनाव आयोग सभी प्रवर्तन एजेंटीयों के साथ मिलकर काम कर रहा है एवं करीब 10 लाख लीटर से ज्यादा की अवैध शराब पर जब्त करने के साथ ही नगदी व अन्य चीजों को भी जब्त की गई है।
यह भी पढ़ें 200 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आप और आरएलपी ने जारी नहीं की सूची
आईजी विकास कुमार ने बताया कि रिव्यु के बाद बताया जाता है कि कौन सा जिला टॉप फाइव में है कौन काम नहीं कर रहा है फील्ड में काम करने वाली बेहतर पुलिसकर्मी एवं अधिकारियों को पुरस्कार दिया जाएगा, टीम को भी डीजीपी ऑफिस में बुलाकर सम्मानित किया जाएगा।