200 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आप और आरएलपी ने जारी नहीं की सूची

News Bureau

200 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आप और आरएलपी ने जारी नहीं की सूची

राजस्थान के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस एवं भाजपा ने 2-2 सूचियां जारी कर दी हैं, वही राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की दावा करने वाली आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अभी तक एक भी सूची जारी नहीं की हैं।

राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल सत्ता संकल्प यात्रा में व्यस्त हैं, एवं थर्ड फ्रंट पार्टियों की नजर भाजपा एवं कांग्रेस में टिकट न मिलने की वजह से बगावत करने वाले नेताओं पर हैं।

आरएलपी मारवाड़ एवं शेखावाटी की विधानसभा सीटों पर अपनी मजबूत पकड़ मान रही है एवं आम आदमी पार्टी पंजाब एवं हरियाणा से सटे हुए विधानसभा सीटों पर अपनी मजबूत पकड़ मान रही हैं।

बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी में राजस्थान में 50 प्रत्याशियों की लिस्ट को राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भेज दिया है लेकिन अभी तक इन पर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है, बताया जा रहा है कि 26 अक्टूबर तक आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट जारी की जा सकती है।

यह भी पढ़ें अशोक गहलोत बोले जिसने मेरी तारीफ की, उन्हें सजा मिली; मेरे कारण वसुंधरा राजे को तकलीफ हुई

वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की पहली लिस्ट 28 या 29 अक्टूबर को जारी की जा सकती है।

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Leave a comment