रुपाराम मुरावतिया ने 8 नवंबर को कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई
नागौर जिले के मकराना विधानसभा सीट से भाजपा के नेता एवं पूर्व विधायक रूपाराम मुरावतिया की इस बार भारतीय जनता पार्टी ने टिकट काट दी थी, हालांकि टिकट काटने के बाद रुपाराम मुरावतिया ने कोई विरोध नहीं जताया था लेकिन अब रुपाराम मुरावतिया ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन किया है कि वो 8 नवंबर को सुबह उनके कार्यालय पहुंचे।
रुपाराम मुरावतिया ने कहा कि यहां पर बैठकर चुनाव को लेकर पारिवारिक हथाई की जाएगी, हालांकि रुपाराम के इस पोस्ट में कहीं पर भी भारतीय जनता पार्टी का जिक्र नहीं किया गया है एवं इसके बाद राजनीतिक हल्के में चर्चा यह भी है कि रुपाराम अपने समर्थकों के साथ किसी अन्य प्रत्याशी को भी समर्थन का ऐलान कर सकते हैं।