सचिन पायलट ने भाजपा पर साधा निशाना: भाजपा ईडी से विरोधियों पर दबाव बना रही
कांग्रेस नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में 95% ईडी के छापे विपक्षी नेताओं एवं विरोधियों पर पड़े हैं।
भारतीय जनता पार्टी ईडी के माध्यम से विरोधियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है एवं सचिन पायलट ने कहा कि जनता केंद्र सरकार की इस मंशा को समझ रही हैं, अब चुनाव आने पर भाजपा ने विरोधियों को डराने के लिए ईडी का प्रयोग किया।
यह भी पढ़ें अब ₹600 में मिलेगा उज्ज्वला गैस सिलेंडर, प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे जोधपुर
भारतीय जनता पार्टी जाति व धर्म के नाम पर राजनीति करने की कोशिश कर रही है सामाजिक मुद्दों, भ्रष्टाचार एवं अपराध पर कोई चर्चा नहीं करना चाहती एवं अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों पर भी चर्चा करने से दूर भाग रही है।