शुद्ध के लिए युद्ध योजना क्या है? Shuddh ke liye yuddh Abhiyan
राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में मिलावटी खाद्य सामग्री को रोकने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध योजना (अभियान) चलाया जा रहा है, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान विशेष त्योहारों पर चलाया जाता है जिसमें होली, दीपावली, रक्षाबंधन आदि शामिल है ।
मिलावट खोरी को रोकने के लिए राजस्थान सरकार ने खाद्य राजस्थान खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण का गठन किया एवं 200 नए खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदों का सृजन करके मिलावटी वस्तुओं को रोकने के लिए टीम में गठित की। शुद्ध के लिए युद्ध योजना Shuddh ke liye yuddh Abhiyan
यह भी पढ़ें राजस्थान में सरकार दे रही फ्री में मोबाइल, अब तक 15000 से ज्यादा लाभार्थियों ने उठाया फायदा
राजस्थान सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 8837 मिलावटी बर्तनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है एवं इनमें से 5880 मामलों का निर्णय हो चुका हैं एवं इनमें करीब ₹16 करोड़ रुपए जुर्माना भी लगाया गया।