Rajasthan : 3 साल के रिचार्ज के साथ जून से मुफ्त में स्मार्ट मोबाइल….

News Bureau
2 Min Read

3 साल के अनलिमिटेड रिचार्ज के साथ जून महीने से राजस्थान में महिलाओं को मिलेंगे मुफ्त में स्मार्ट मोबाइल

20220420 191038

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट 2022 में चिरंजीवी योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिलाओं को मुफ्त स्मार्ट मोबाइल देने की घोषणा पर सरकार जरूरी कदम उठाकर जून महीने से मोबाइल वितरित करने का कार्यक्रम बना रही हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा‌ मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना को शुरू करते हुए , प्रदेश की 1.33 करोड़ चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को जून महीने से मोबाइल देने की तैयारी में जुट गई है।

राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने के बाद इस योजना पर सालाना 2500 करोड़ रुपए खर्च होंगे ।

राजस्थान सरकार द्वारा दिए जाने वाले इस स्मार्ट मोबाइल के साथ राजस्थान सरकार द्वारा 3 वर्ष के लिए मुफ्त कॉलिंग एवं इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी , प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार द्वारा कॉलिंग के मामले में अनलिमिटेड एवं मोबाइल डाटा के मामले में प्रति माह पांच से सात जीबी तक डाटा उपलब्ध करवाया जा सकता है।  हालांकि टेंडर के निश्चित होने के बाद मोबाइल डाटा की सीमा बढ़ाई भी जा सकती है।

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना ‌ के अंतर्गत के दिए जाने वाले मोबाइल फोन मेड इन इंडिया होंगे , इस योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले मोबाइलों की डिस्प्ले 5 पॉइंट 5 इंच की होगी, एवं मोबाइल कम से कम क्वायर्ड को 1.2 से 1.6 गीगा हर्ट्ज प्रोसेसर का होगा, इस मोबाइल मैं 2GB रैम एवं 32GB मेमोरी के साथ करीब 3300 एमएच की बैटरी उपलब्ध करवाई जाएगी , यह स्मार्ट मोबाइल ड्यूल सिम कार्ड को सपोर्ट करेगा।

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले मोबाइल्स उन महिलाओं को मिलेंगे जो महिलाएं मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत लाभार्थी हैं ।

पिछली बार तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा उपलब्ध करवाई गई स्मार्ट मोबाइल कीपैड वाले मोबाइल थे , जो कि करीब 40 लाख महिलाओं को बांटे गए थे  , लेकिन इस बार बांटे जाने वाले मोबाइल टचपैड होंगे ।

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
राहुल गांधी ने शादी को लेके कही बड़ी बात, जानिए कब हैं राहुल गांधी की शादी रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल ने मौका देखकर बदल डाला बाड़मेर का समीकरण Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha