सोनिया गांधी आज राजस्थान आएगी, राजस्थान से लड़ेगी राज्यसभा का चुनाव
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष से सोनिया गांधी के जयपुर आने का कार्यक्रम तय हुआ है इधर न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनिया गांधी बुधवार को राजस्थान से राज्यसभा सांसद के लिए नामांकन दाखिल करेगी।
इस दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे।
सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी को मनमोहन सिंह की सीट से राज्यसभा भेजा जाना तय हुआ है सोनिया गांधी इससे पहले 5 बार लोकसभा सांसद रह चुकी है एवं राजस्थान की कांग्रेस विधायकों को भी सोनिया गांधी के दौरे की जानकारी दी गई है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को ही राहुल गांधी छत्तीसगढ़ से दिल्ली पहुंच गए हैं लेकिन अभी तक प्रदेश कांग्रेस की ओर से इसके बारे में सूचना कंफर्म नहीं की गई।