हाईकोर्ट से सरकार को झटका, कोर्ट ने कहा किसान अपने रास्ते गुजर रहे, रास्ता क्यों रोका ?
किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई हुई एवं सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार के वकील ने कहा कि प्रदर्शन से पहले दिल्ली सरकार की इजाजत लेनी चाहिए थी लेकिन यदि ठीक नहीं है।
इस पर जज ने पूछा कि किसान तो सिर्फ आपके रास्ते गुजर रहे हैं, तो आपने उनका रास्ता क्यों रोका ?
दिल्ली के वकील ने याचिका दायर करके बॉर्डर बंद करने एवं इंटरनेट पर रोक को चुनौती दी है, वकील उदय प्रताप ने कहा है कि किसानों को शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करना है लेकिन इसके बावजूद हरियाणा सरकार ने पंजाब से लगने वाले बॉर्डर सील कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें किसानों ने दिल्ली पहुंचने के लिए खास प्लान बनाए, इस योजना के तहत पुलिस को देंगे चकमा
वकील ने कहा कि बॉर्डर बंद करने एवं इंटरनेट एवं एसएमएस बंद करने से किसानों के लोकतांत्रिक अधिकार का हनन किया जा रहा है एवं इससे आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।