छात्रसंघ चुनाव: हनुमान बेनीवाल ने सरकार के खिलाफ किया बड़ा ऐलान, बोले- सरकार को झुका कर मानेंगे
शुक्रवार को नागौर सांसद व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर पहुंचे एवं छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन में शामिल हुए, इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव निरस्त किए गए हैं यह सरकार की तानाशाही है एवं राजस्थान में छात्र संघ चुनाव बहाल करवाके मानेंगे।
हनुमान बेनीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे ट्वीट करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता भी ट्वीट करते हैं, लेकिन अगर भी वास्तव में लड़ाई लड़ना चाहते हैं तो आप छात्रों के साथ उन्हें सड़कों पर आना चाहिए।
इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने पिछले एक सप्ताह से भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों से भूख हड़ताल तुड़वाई, हनुमान बेनीवाल ने छात्रों से एक कमेटी बनाकर रणनीतिक तौर पर आंदोलन करने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें हनुमान बेनीवाल का प्लान होगा कमजोर ? राजस्थान में नहीं हो रहा है इस पार्टी से गठबंधन
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पूर्व में छात्र राजनीति से आए नेताओं से भी में बात करके उन्हें आंदोलन का समर्थन करने के लिए आग्रह करूंगा।