तालिबान का आदेश- अफगानी महिलाएं नहीं सकती नर्सिंग कोर्स
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने महिलाओं पर एक और प्रतिबंध लगा दिया है, तालिबान सरकार ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि अब अफगान की महिलाएं दाई और नर्सिंग कोर्स नहीं करेगी, तालिबान सरकार ने पहले भी इस प्रकार की महिलाओं पर कई प्रतिबंध लगाए थे।
तालिबान सरकार के इस आदेश से महिलाओं और लड़कियों के नर्सिंग कोर्स करने का सपना खत्म हो गया हैं या यूं कहें कि शिक्षा के लिए उनका एकमात्र रास्ता खत्म हो गया हैं।
अब स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों में नामांकित 35000 से ज्यादा महिलाओं पर इस आदेश का असर पड़ेगा।
इधर क्रिकेटर राशिद खान ने तालिबान द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का विरोध जताया हैं और उन्होंने कहा कि सरकार को इस फैसले पर विचार करना चाहिए।